दिग्गजखिलाड़ीजोअपनेवनडेकरियरमेंसबसेज्यादाबारनर्वसनाइंटीज़काशिकारहुएक्रिकेट (Cricket) खेलने वाले हर एक खिलाड़ी का सपना होता है कि वो अपने करियर में ज्यादा से ज्यादा शतक लगाए और लंबी पारियां खेले। इसी कड़ी में कई दिग्गज क्रिकेटरों ने ये मुकाम अपने करियर में हासिल किया है। इन बल्लेबाजों ने अपने करियर में कई बेहतरीन शतक लगाए और टीम को जीत दिलाई।शतक तक पहुंचने के लिए किसी भी क्रिकेटर को काफी मेहनत करनी पड़ती है। कई बार तो ऐसे भी मौके आते हैं जब खिलाड़ी 90 से 99 के बीच आउट हो जाते हैं । जिन्हें हम मार्डेन डे क्रिकेट में नर्वस 90 भी कहते हैं। अभी तक कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हुए हैं जो अपने करियर में काफी बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हो चुके हैं।ये भी पढ़ें: 3 भारतीय बल्लेबाज जो इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में ताबड़तोड़ शतक लगा सकते हैंहम आपको इस आर्टिकल में दुनिया के उन चार दिग्गज बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जो अपने वनडे करियर में सबसे ज्यादा नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए। आइए जानते हैं ये बल्लेबाज कौन-कौन से हैं।श्रीलंका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अरविंद डी सिल्वा इस लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं। उन्होंने अपने करियर में 1984 से लेकर 2003 के बीच कुल 308 वनडे मुकाबले खेले। इस दौरान डी सिल्वा ने 34.90 की औसत से कुल 9284 रन बनाए। वो 1996 में वर्ल्ड कप जीतने वाली श्रीलंकाई टीम का हिस्सा थे।अरविंद डी सिल्वा ने अपने वनडे करियर में कुल 11 शतक और 64 अर्धशतक लगाए। इस दौरान वो 9 बार नर्वस नाइंटीज का शिकार बने। अरविंद डी सिल्वा की गिनती श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ियों में होती है और उन्होंने कई मैच अपने दम पर टीम को जिताए लेकिन उनके नाम ये अनोखा रिकॉर्ड भी दर्ज है।ये भी पढ़ें: अक्षर पटेल के शानदार प्रदर्शन के बाद सुनील गावस्कर ने रविंद्र जडेजा की इंजरी को लेकर दी प्रतिक्रिया