सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के मेंटर वीवीएस लक्ष्मण (Vvs Laxman) ने तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की फिटनेस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। लक्ष्मण के मुताबिक वो इस बात से काफी खुश हैं कि भुवनेश्वर कुमार ने अपना फिटनेस पूरी तरह से हासिल कर लिया है।भुवनेश्वर कुमार को आईपीएल के 13वें सीजन के दौरान चोट लग गई थी और इसी वजह से वो पूरे सीजन से बाहर हो गए थे। इसके बाद वो ऑस्ट्रेलिया दौरे से भी बाहर हो गए थे। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान वीवीएस लक्ष्मण ने भुवनेश्वर कुमार को लेकर प्रतिक्रिया दी। उनके मुताबिक भारतीय पेस अटैक में अब और भी ज्यादा गहराई आ गई है।ये भी पढ़ें: "मैंने राहुल द्रविड़ से ऋषभ पंत के बारे में पूछा कि ये लड़का कौन है जो इतनी ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहा है"वीवीएस लक्ष्मण ने ये भी कहा कि भुवनेश्वर कुमार के वर्कलोड को अच्छी तरह से मैनेज किया जाना चाहिए और इस पर ध्यान देना चाहिए। ये भी पढ़ें: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए फेवरिट है,मैंकाफीखुशहूंकिभुवनेश्वरकुमारनेअपनाफिटनेसवापसहासिलकरलियाहै इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी का बयान