युवराजसिंहऔरकेविनपीटरसननेइंग्लैंडकीहारकेबादपिचकेलिएदीबड़ीप्रतिक्रियाभारतीय टीम ने पिंक बॉल टेस्ट मैच के दूसरे ही दिन इंग्लैंड की टीम को 10 विकेट से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। इसके साथ इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप से बाहर हो गई। टीम इंडिया के लिए अक्षर पटेल ने धाकड़ गेंदबाजी करते हुए 11 विकेट हासिल किये। अश्विन ने अपने टेस्ट जीवन के 400 विकेट हासिल किये। हालांकि पिच को लेकर कई तरह के सवाल एक बार फिर से खड़े हुए हैं। केविन पीटरसन और युवराज सिंह ने भी इसको लेकर प्रतिक्रिया दी है।